लखनऊ, मई 10 -- लखनऊ, संवाददाता। सरोजनीनगर में आइसक्रीम फैक्टरी के कर्मचारी प्रकाश (26) ने शुक्रवार को फांसी लगा ली। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूलरूप से राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी प्रकाश (26) सरोजनीनगर के हीरालाल नगर में साथियों के साथ किराए पर रहकर आइसक्रीम फैक्टरी में काम करते थे। तीन दिन पहले गांव में शादी समारोह के चलते अन्य साथी घर गए हुए थे। प्रकाश कमरे में अकेले थे। शुक्रवार को प्रकाश के भाई ने उन्हें कई बार फोन किया पर संपर्क नहीं हो पाया। इसपर उन्होंने प्रकाश के मकान मालिक के बेटे सूरज को फोन कर प्रकाश से बात कराने के लिए कहा। सूरज प्रकाश के कमरे पर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी दरवाजा तोड़कर भीतर...