लखनऊ, अप्रैल 15 -- सरोजनीनगर। सरोजनीनगर में चोरों ने अंग्रेजी शराब की दुकान का ताला तोड़कर 75 हजार रुपए नगदी व शराब की बोतलें पार कर दी। साथ पास में पड़ोस में स्थित बिजली की दुकान का ताला तोड़कर 40 हजार रुपए नगदी बटोर ले गए। कृष्णानगर के सिंधु नगर निवासी सरदार परम जीत सिंह के मुताबिक नादरगंज के गिंदनखेड़ा में में उनकी शराब की दुकान है। सोमवार रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर दो लाख रुपए कीमत की शराब व 75 हजार रुपए चोरी कर ले गए। वहीं, पास में स्थित हनुमानपुरी गली निवासी विनय राजपूत की सिद्धि विनायक बिजली की दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखे 40 हजार रुपए चोरी कर ले गए। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...