लखनऊ, जनवरी 8 -- सरोजनीनगर स्थित स्कूटर इंडिया क्षेत्र में नवनिर्मित हिन्दुजा ग्रुप Rs.(अशोक लीलैण्ड) के प्लांट का शुक्रवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह उद्घाटन करेंगे। इसके लिए सुबह 11 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। इस दौरान एम्बुलेंस, स्कूली वाहन, फायर सर्विस और शव वाहनों को प्रतिबंधित मार्ग पर भी प्राथमिकता के आधार पर निकलने दिया जाएगा। किसी भी प्रकार की असुविधा या जानकारी के लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है। - इस दौरान दरोगाखेड़ा किसान पथ अंडरपास चौराहा से भारी/कॉमर्शियल वाहन स्कूटर इण्डिया की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन किसान पथ होते हुए जाएंगे। - बिजनौर थाने से भारी/कॉमर्शियल वाहन स्कूटर इण्डिया की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन किसानपथ होते हुए जा सकेंगे। - ट्रांसपोर्ट न...