लखनऊ, अगस्त 5 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। बारिश के बाद सरोजनीनगर औद्योगिक क्षेत्र में भीषण जलभराव हो गया है। यहां सड़कें पानी में डूब गई हैं। यह हाल तब है जब कमिशनर डॉ. रोशन जैकब व डीएम ने कई बार नगर निगम और यूपीएसआईडीए के अधिकारियों को जलभराव की समस्या को जल्द दूर करनें का आदेश दिये। सरोजनीनगर इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के महासचिव रितेश श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले कई वर्षों से बारिश के कारण होने वाली समस्याओं को लेकर सभी अधिकारियों के सामने शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है। चाहे वह नगर निगम रहा हो या अब यूपीएसआईडीए, कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा है। इस कारण फैक्ट्री मालिकों को भारी नुकसान हो रहा है। वहीं बिजनौर इलाके की रायल सिटी कॉलोनी की सभी सड़कें व बिजनौर कस्बे की मुख्य सड़क पर भी भीषण जलभराव है।

हिंदी...