कोडरमा, मई 20 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह का आयोजन सोमवार को कोडरमा के वसुंधरा गार्डन में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि हजारीबाग प्रमंडल के डीआईजी संजीव कुमार, विशिष्ठ अतिथि एसपी अनुदीप, डीएसपी दिवाकर कुमार, संस्था के सचिव मनोज दांगी, नगर पंचायत के प्रशासक शंभू कुशवाहा आदि ने किया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि विधायक डॉ नीरा यादव, गोड्डा एसडीओ बैजनाथ उरांव, जिला परिषद सदस्य आदि ने भाग लिया। समारोह में संस्थान के 25 वर्ष पूरे होने पर सरोकार नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। इस मौके पर डीआईजी संजीव कुमार ने कहा कि संस्थान समाज हित में बेहतर कार्य कर रही है। विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा की संस्थान के सहयोग से समाज में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। संस्था के सचिव मन...