मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। सरैया के सीओ व कांटी के राजस्व पदाधिकारी (आरओ) के विरुद्ध विशेष कोर्ट (निगरानी) में शनिवार को अलग-अलग परिवाद दाखिल किया गया है। विशेष कोर्ट ने दोनों परिवाद को सुनवाई पर रखा है। इसके लिए 18 जुलाई की तिथि तय की है। सरैया अंचल के सीओ के विरुद्ध जैतपुर थाना के पोखरैरा गांव के अमित कुमार ने परिवाद दाखिल किया है। इसमें सीओ के अलावा पोखरैरा हलका नंबर-एक के राजस्व कर्मचारी अशोक कुमार सिंह व वैशाली जिला के प्रतापटाड़ गांव के सुजीत कुमार, राजीव कुमार सिंह व धीरेंद्र सिंह को आरोपित किया है। परिवाद में उसने कहा है कि उसकी खतियानी की कुल 24.8 डिसमिल जमीन फर्जीवाड़ा कर कौशल्या देवी के नाम से रजिस्ट्री करा ली गई है। आरोप लगाया गया है कि सीओ व राजस्व कर्मचारी मोटी राशि लेकर दाखिल-खारिज की अनुमति देने का प्रतिवेदन...