मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पोखरैरा स्थित बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज मंदिर परिसर में रविवार को रामबाबू साह की अध्यक्षता में पूजा समिति की बैठक हुई। इसमें 27वें वार्षिक पूजन महोत्सव को लेकर विचार-विमर्श किया गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि 22 व 23 अगस्त को महोत्सव मनाया जाएगा। 22 अगस्त की रात बाबा का नेवतन कार्यक्रम होगा, जबकि 23 अगस्त को भव्य पूजा एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मंदिर की मुख्य पुजारी कृष्णा देवी ने बताया कि पूजा के समय बाबा को उजले फल, फूल व मिष्ठान अर्पित किए जाते हैं। यहां सच्चे मन से पूजा करने वालों की मनोकामना पूरी होती है। पूजा समिति ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदिर के गर्भगृह से लेकर पूजा पंडाल तक पंखा, पेयजल, प्रकाश एवं साफ-सफाई की स...