मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- सरैया। साइन रसूलपुर निवासी हॉकर शंकर गुप्ता (70) का निधन हो गया। रविवार को रामप्रवेश साह की अध्यक्षता में एक शोकसभा हुई। इसमें दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। वक्ताओं ने कहा कि शंकर गुप्ता 20 वर्षों से छितरी, घोघराहा, राजारामपुर, साइन और जतकौली सहित आसपास के इलाकों में अखबार पहुंचाने का काम कर रहे थे। उनका निधन अखबार जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। इस मौके पर हॉकर किशोर साह, सत्येंद्र गुप्ता, प्रकाश कुमार, सियाराम पटेल, भोला साह, रंजीत कुमार, कंचन कपूर (जैतपुर), विजय कुमार (करजा), संतोष कुमार (बखरा), संजीत राम (अंबारा), मनोज कुमार (देवरिया कोठी) समेत कई अखबार विक्रेता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...