मुजफ्फरपुर, मार्च 1 -- सरैया। थाना क्षेत्र के बसैठा गढ़ स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से शुक्रवार की देर रात चोरों ने पांच पंखे की चोरी कर ली। मामले को लेकर प्रधानाध्यापिका उषा कुमारी ने शनिवार को सरैया थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि शनिवार को स्कूल पहुंची तो देखा कि कक्षा 4, 7 एवं 8 का ताला टूटा हुआ था और पांच पंखे गायब थे। पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...