मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- सरैया। थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के बाहर मंगलवार को शातिरों ने युवक को कागज का बंडल थमा कर डेढ़ लाख रुपये ठग लिया। मामले को लेकर पारू थाने के खरहिनिया निवासी बैद्यनाथ राय के पुत्र प्रिंस कुमार ने केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि बैंक के बाहर तीन शातिर पास आकर बोले कि मेरे पास तीन तीन लाख रुपये है, लेकिन इस बैंक में खाता नहीं है। इसी बीच तीनों ने लालच देकर कागज का बंडल थमा दिया और भाग गए। काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...