मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- सरैया। प्रखंड के पोखरैरा गांव में शनिवार को उपपरियोजना निदेशक बिनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में जिलास्तरीय टीम ने धान की फसल का निरीक्षण किया। टीम ने चंद्रशेखर भगत, नीरज सिंह, सुदर्शन भगत, विजय भगत, अर्जुन भगत, कपिलदेव भगत सहित अन्य से अलग-अलग प्लॉट पर जाकर फसल क्षति की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में आए मोंथा तूफान के दौरान लगातार तीन दिनों तक हुई वर्षा से धान सहित अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। उपपरियोजना निदेशक ने बताया कि वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। नोडल कृषि समन्वयक राजेंद्र कुमार, अजय राम सुमन, कृषि समन्वयक प्रवीण कुमार, अजय कुमार, किसान सलाहकार रणधीर कुमार, नंदन कुमार सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...