मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- सरैया। प्रखंड कार्यालय गेट स्थित एक सीएससी (ऑनलाइन सेवा केंद्र) को फर्जीवाड़ा के आरोप में राजस्व अधिकारी ने सील कर दिया। दो वर्ष पूर्व दाखिल खारिज के लिए आये आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया था। नियमतः रिजेक्ट केस डीसीएलआर के यहां से खारिज होता है, लेकिन सीएससी संचालक ने डीड में छेड़छाड़ कर पुनः अंचल कार्यालय में ही दाखिल-खारिज के लिए अप्लाई कर दिया था। मामला संज्ञान में आने के बाद राजस्व पदाधिकारी ने मामले की जांच के बाद रंजन कुमार के सीएससी को बंद करवा दिया। वहीं, लैपटॉप को जब्त कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...