मुजफ्फरपुर, जून 11 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विशुनपुर केशो उर्फ सरैया पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को मतदान होगा। मतदान सुबह 7 से शाम 4:30 बजे तक होगा। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ. भृगुनाथ सिंह ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कुल 896 मतदाता तीन उम्मीदवार विश्वनाथ प्रसाद यादव, सुरेंद्र राय और अनीता देवी के भाग्य का फैसला करेंगे। मतपत्रों की गिनती प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मीटिंग हॉल में की जाएगी और वहीं चुनाव परिणाम की घोषणा भी की जाएगी। मतदानकर्मियों को सभी आवश्यक सामग्री के साथ मतदान केंद्रों पर भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...