मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 4 -- सरैया। बसंतपुर उत्तरी पंचायत स्थित दामोदर छपरा से मलंग चौक तक जानेवाली सड़क पर जगन्नाथ स्वामी मंदिर के निकट पुल का एप्रोच ध्वस्त हो गया। इस कारण आवागमन ठप हो गया। दुर्घटना की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों ने पुल की दोनों ओर बांस-बल्ला लगाकर बैरिकेडिंग कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्मित यह सड़क एवं पुल मानक के विपरीत बनाया गया था। घटिया निर्माण की वजह से थोड़ी सी बारिश में एप्रोच धंस गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...