मुजफ्फरपुर, जनवरी 7 -- सरैया। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा कार्यालय में बुधवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। इसमें चकना एवं बसंतपुर दक्षिणी पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक विक्रम भारती के निधन पर शोक जताया है। कार्यक्रम पदाधिकारी (पीओ) हंसराज कुमार ने कहा कि विक्रम भारती एक कर्मठ, ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ कर्मी थे। वे अपने कार्यों के प्रति हमेशा सजग रहते थे। शोकसभा में मनरेगा जेई संजय कुमार, लेखापाल रंजीत कुमार, पीटीए सुरेश सिंह, मिथिलेश सिंह, पंचायत रोजगार सेवक संजीव कुमार, उपेंद्र प्रसाद, राकेश कुमार 'रिशु', प्रशांत कुमार सहित मनरेगा कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...