मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर पंचायत स्थित मां थावे वाली मंदिर पिपरा के परिसर में प्राण-प्रतिष्ठा यज्ञ के तीसरे दिन नगर भ्रमण शोभायात्रा निकाली गई। बाबा महेश्वरनाथ महादेव का स्फटिक अहिवलिंग एवं पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा के साथ नगर भ्रमण किया गया। मां थावे वाली मंदिर के प्रधान पुजारी महेश भगत, राधामोहन भगत, रंजीत राय, पप्पू गिरि, विरेंद्र गिरि, संजीत राय, आलोक कुमार, चंदन कुमार, राकेश कुमार, अनिल यादव, पूजा राय, रेखा गिरि आदि ने बताया कि सादिकपुर, सरैया बाजार, मणिकपुर, वीरपुर, बनिया शिवालय एवं कम्मन छपरा स्थित चौमुखी महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा पुनः यज्ञशाला परिसर पहुंची। वहां देर शाम यज्ञाचार्य द्वारा अभिषेक पूजा व आरती की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...