मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- सरैया। नगर पंचायत के नया टोला महमदपुर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर की दूसरी वर्षगांठ पर कलश शोभायात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा रेवाघाट स्थित गंडक नदी तट पहुंची, जहां यज्ञाचार्य मंतोष मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच 51 कन्याओं ने जलबोझी की। उसके बाद पुनः श्रद्धालु मंदिर परिसर पहुंचे। यहां विधिवत पूजा-पाठ के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर शत्रुघ्न सिंह, श्रवण सिंह, गुड्डू ठाकुर, मुकेश सिंह, रंजीत यादव, कृष्ण भगत, उपेंद्र सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...