मुजफ्फरपुर, जनवरी 4 -- सरैया। नगर पंचायत के सादिकपुर वार्ड सात में रविवार को दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। मामले को लेकर दोनों ओर से सरैया थाना में आवेदन दिया गया है। एक गुट के नरेश कुमार साह ने पुलिस को बताया कि वे दुकान पर बताशा बेच रहा था। इसी दौरान मंटू साह, राजकिशोर साह एवं कौशल्या देवी दुकान से ग्राहकों को भगा दिया। विरोध करने पर मारपीट की। बचाव में आई दो बेटियां और एक बेटा को भी पीट दिया। वहीं, दूसरे गुट की कौशल्या देवी ने पुलिस को बताया कि नरेश कुमार साह, उनकी पत्नी सोनी देवी तथा उनके बच्चों ने मिलकर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...