मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- सरैया। बाजार स्थित एक दवा दुकान से शनिवार की रात नौ बजे हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिये। चार राउंड हवाई फायरिंग करते हुए गोरौल की तरफ फरार हो गए। थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की। दवा व्यवसायी विजय शाही ने पुलिस को वे दोकड़ा स्थित अपने पैतृक चले गए थे। पुत्र विवेक शाही कैश काउंटर पर था। दो बाइक पर चार बदमाश दुकान पर पहुंचे थे। सभी की उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष के बीच है। एक अपराधी रेनकोट में था और लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा था। शोर मचाने पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। सरैया थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर हुई लूट की दूसरी वारदात से व्यवसायियों में दहशत है। थानेदार ने बताया कि 50 से 60 हजार रुपये लूट की बात सामने आ रही है। आसपास के सीसीट...