मुजफ्फरपुर, जनवरी 11 -- सरैया। रामा टॉकीज में रविवार को पूर्व मुखिया एवं व्यवसायी संघ के अध्यक्ष शशिकांत साह की अध्यक्षता में व्यवसायियों की बैठक हुई। इस दौरान जनसंघर्ष कमेटी का गठन किया, जिसका मुख्य संरक्षक एसयूसीआई के प्रखंड इंचार्ज रामप्रीत राय को बनाया गया। वहीं, अध्यक्ष उमेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष डॉ. टीएन सिंह, सचिव अशर्फी राम, सह सचिव राजन कुमार, कोषाध्यक्ष पूर्व पंसस अशोक कुमार चुने गए। कार्यकारिणी सदस्य शशिकांत साह, नन्हक साह, गणेश राय, रंजीत साह, शंभूनाथ साह, पूर्व मुखिया अजय गुप्ता, सुकिंद्र राम, सुरेंद्र साह, केदार साह, गणेश सोनी, राजू गुप्ता को बनाया गया है। सदस्यों ने बताया कि सरैया नगर पंचायत द्वारा नागरिकों से एकमुश्त चार साल की टैक्स वसूली, अतिक्रमण हटाने में प्रशासन द्वारा पक्षपात पूर्ण रवैया, नगर पंचायत सरैया द्वारा आम न...