मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- सरैया। थाना क्षेत्र के चकमधुआ गांव में बुधवार को जमीन विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने जख्मी डॉ. अरुण कुमार सिंह को सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने सिर में टांका लगाने के बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। घटना के बाद आरोपित घर छोड़कर फरार है। जख्मी डॉ. अरुण कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि जमीन विवाद में छोटे भाई अन्नू कुमार सिंह उर्फ अनिल सिंह ने घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...