मुजफ्फरपुर, जून 12 -- सरैया। मोती चौक स्थित रुपौली निवासी धीरज कुमार के होलसेल दुकान में बुधवार की रात हथियारबंद तीन बदमाशों ने करीब एक लाख रुपये लूट लिया। धीरज माता वैष्णो देवी गए हुए हैं। परिजन व स्टाफ दुकान बंद करने से पहले सामान समेट रहे थे, तभी एक हाई स्पीड बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधी पहुंचे। तीनों ने हथियार के बल पर गल्ले से लगभग एक लाख रुपये नकद लूट लिए। एक होटल के कर्मचारी ने शोर मचाने की कोशिश की तो अपराधियों ने उसकी पिटाई कर दी। सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन, थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगाला। थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि करीब एक लाख की लूट की बात सामने आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...