मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के घोघराहा गांव में रविवार को करंट लगाने से सातवीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। उसकी पहचान घोघराहा निवासी रंजीत पंडित के 14 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है। वह गांव के ही मध्य विद्यालय का छात्र था। ग्रामीणों ने बताया कि दीपक घर में लगे एक बिजली के उपकरण की संपर्क में आकर बुरी तरह झुलस गया। परिजन उसे आनन-फानन में सीएचसी सरैया लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी से शव लेकर घर पहुंचने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक अशोक कुमार सिंह और पंचायत के मुखिया पति सोनू शाही दीपक के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। दोनों जनप्रतिनिधियों ने अपने निजी कोष से आर्थिक सहायता भी प्रदान की। शाम को परिजनों ने उसक...