मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। गोपीधनवत पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतनपुरा पूर्वी में सोमवार को एमडीएम खाने से बच्चों के पेट में दर्द, उल्टी की शिकायत पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर भागे-भागे अभिभावक स्कूल पहुंचे। निजी वाहन और सरकारी एंबुलेंस से सभी को सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी 44 बच्चों को घर भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार घंटी लगने के बाद बच्चे भोजन करने बैठे थे। इसी बीच सब्जी में कीड़ा मिला। बच्चे और रसोइया ने शिक्षकों को सब्जी में कीड़ा गिरे होने की जानकारी दी। खुशी, मोनिका, अंशु, आंचल, अन्नु, संजना, श्रेयांश, आयुष, आर्यन आदि ने बताया कि अचानक जी मिचलाने और चक्कर आने लगा था। सीएचसी पहुंचने के बाद चिकित्सक डॉ. पंकज कुमार एवं डॉ. अमर कुमार ने बच्चों का इलाज किया। बच्चों को ओआरएस...