मुजफ्फरपुर, सितम्बर 5 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैतपुर मोड़ के समीप शुक्रवार की रात करीब आठ बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने आभूषण व्यवसायी मणिभूषण साह 12 हजार रुपये छीन लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि दुकान बंद कर महमदपुर नया टोला स्थित घर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए बदमाशों ने झोला छीन लिया और जैतपुर की ओर फरार हो गए। झोला में 12 हजार नकद, कागजात और दुकान की चाबी थी। थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...