मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र की चकइब्राहिम पंचायत के अभुचक गांव में गुरुवार की रात शॉर्ट-सर्किट से लगी आग में पांच घर राख हो गए। आग बुझाने के दौरान मो. सहाबुद्दीन झुलसकर गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। अग्निपीड़ितों में मो. महबूब, मो. सरफुद्दीन, मो. कैफ, मो. रहुप, मो. शहाबुद्दीन शामिल है। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पारू विधायक शंकर प्रसाद यादव के भाई विजय यादव ने सरैया सीओ से बात कर प्रभावित परिवारों को अविलंब सरकारी राहत उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...