मुजफ्फरपुर, मार्च 16 -- सरैया, हिसं। थाना क्षेत्र के आनंदपुर गंगोलिया गांव निवासी वकील पासवान के पुत्र बिपेंद्र कुमार (35) की शुक्रवार सुबह जयपुर में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। सूचना के बाद जयपुर पहुंचे परिजन पोस्टमार्टम कराकर शव घर ले आए। रविवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया। परिजन हत्या कर शव को पंखे से लटका देने का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों ने बताया कि बिपेंद्र विगत 10 वर्षों से जयपुर में एक बिजली ठेकेदार के यहां काम करता था। शुक्रवार सुबह खाना खाने के बाद होली खेलने चला गया। कहीं से फोन आने पर बिपेंद्र अपने कमरे में लौटा। इसके बाद काफी देर तक नहीं आने पर साथ काम करने वाले लोग कमरे पर देखने पहुंचे तो उसके शव को पंखे से लटकता देखा। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना परिजनों को दी। बिपेंद्र को चा पुत्री और एक पुत्र है।

हिंदी हिन्दुस्ता...