मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 11 -- सरैया। गोरौल पथ पर बुधवार की रात नीलगाय की चपेट में आने से बाइक सवार निजी टेलीकॉम कंपनी का तक्नीशियन गंभीर रूप से घायल हो गया। परहिया निवासी एलबी यादव का पुत्र जख्मी सुबोध कुमार ड्यूटी खत्म करने के बाद बाइक से घर लौट रहा था। सरैया करीहारा मांझी टोला से आगे अचानक नीलगाय का झुंड सड़क पार करने लगा। सुबोध को बेहोशी की हालत में सीएचसी सरैया लाया गया, जहां से परिजन मुजफ्फरपुर शहर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहां से चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार सुबोध के एक भाई की सड़क दुर्घटना में पहले मौत हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...