मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- सरैया। थाना क्षेत्र के रेवा घाट पर सोमवार की दोपहर गंडक में नहाने के दौरान डूबने से अंबारा तेज सिंह निवासी ग्रामीण चिकित्सक उमेश राम के पुत्र प्रणव कुमार (16) की मौत हो गई। वह 12वीं का छात्र था। सूचना पर थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय मछुआरे और एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त रूप से तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रणव अपने दोस्तों के साथ घर से लगभग तीन किलोमीटर दूर रेवा घाट पर नहाने गया था। इसी दौरान वह नदी की तेज धारा में बह गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...