मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- सरैया। प्रखंड क्षेत्र से गुजरनेवाली गंडक नदी में गोरीगावां निवासी बैजू पासवान का पुत्र सुदिष्ट पासवान (45) डूब गया। वह नदी के पाट पर भैंस चराने गया था। लौटने के दौरान नदी की उपधारा में पैर फिसलने से डूब गया। स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की दो टीम शनिवार को तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई अता-पता नहीं चला। समाजसेवी गणिनाथ सहनी, पूर्व मुखिया चिदानंद द्विवेदी आदि ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर सुदिष्ट पासवान भैंस चराने गया थे। लौटते समय उपधारा में डूब गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...