मुजफ्फरपुर, मई 4 -- सरैया। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सरैया (बखरा) से जुड़ी धनुपरा (बसरा) पीएसएस की विद्युत आपूर्ति सोमवार की सुबह साढ़े सात से दोपहर डेढ़ बजे तक बाधित रहेगी। सहायक अभियंता मो. ओजैर आलम ने बताया कि वैशाली ग्रिड से धनुपरा पीएसएस को जोड़ने वाली 33 केवी संचरण लाइन में ट्री कटिंग कार्य को लेकर धनुपरा, आरोपुर व बहिलवारा पावर सब स्टेशन की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...