दुमका, मई 5 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में सोमवार को ग्राम प्रधान संघ की एक बैठक की प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से प्रफुल्ल चंद्र यादव को संध का सचिव चुना गया। बैठक में रह निर्णय लिया गया कि प्रधान संघ के मानदेय बढ़ोतरी के लिए विधानसभा में आवाज उठाने वाले विधायक प्रदीप यादव को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करने के लिए एक तिथि का निर्धारण किया जाएगा। बैठक में शंभू शरण मिश्र, मुरारी प्रसाद यादव, सागर मंडल, धतेल प्रसाद यादव, उग्र मोहन शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, महेश प्रसाद यादव, मनोज यादव इत्यादि ग्राम प्रधान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...