दुमका, मई 4 -- सरैयाहाट। सरैयाहाट-नोनिया गांव के निकट एक बहियार में बिजली करंट लगने से एक मवेशी की मौत हो गई। नोनिया गांव के पीड़ित नरेश लायक ने बताया कि उसका भैंस खेत की तरफ चर रहा था। वहीं खेत के समीप 11 केवीए का तार गिरा पड़ा था। तभी भैंस उस तार के चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वह बताया कि भैंस के मरने से उसे लाखों का आर्थिक नुकसान हुआ है। उसकी आर्थिक स्थिति भी पहले से काफी कमजोर है। भैंस ही उसका एक कमाई का जरिया था। उसने प्रशासन से मदद की गुहार की है। इधर पिड़ित परिजन ने कहा कि आंधी तेज हवा से बिजली का तार अक्सर गिर जाता है पर बिजली आपूर्ति चालू रहता है। विभाग की लापरवाही से उसकी भैंस की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...