देवघर, सितम्बर 21 -- देवघर। सीमावर्ती जिला दुमका के सरैयाहाट थानांतर्गत संग्रामपुर टोंगी गांव में आपसी दुश्मनी को लेकर दामाद व उसके परिवार के लोगों ने मिलकर ससुर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक 45 वर्षीय रवींद्र कापरी है। मृतक पेशे से चालक था। वहीं मारपीट के क्रम में मामले की जानकारी गांव के एक व्यक्ति द्वारा 100 डायल पर पुलिस को दे देने के बाद मारपीट के दौरान ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और गंभीर रूप से घायल अवस्था में उठाकर इलाज के लिए सरैयाहाट सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया। टोंगी गांव निवासी 45 वर्षीय रवींद्र कापरी की पत्नी व 12 वर्षीय पुत्र ने 108 एम्बूलेंस के माध्यम से देवघर सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया। यहा...