लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- ईसानगर। ईसानगर के सरैयां कलां गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मौत की सूचना पाकर पहुंचे एसओ ईसानगर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। सरैंया कलां गांव के रहने वाले राजाराम के 32 वर्षीय बेटे की तबियत बिगड़ी तो परिजनों के कहने पर गांव के दो लोग उसे लेकर एक निजी चिकित्सक के यहां गए। बताया जाता है इसी बीच युवक की मौत हो गई और लोग उसे लेकर घर आ गए। इसके बाद मृतक के घरवालों ने उन्ही मददगारों में से एक पर मार डालने का आरोप लगाने लगे। घटना की सूचना मिली तो एसओ निर्मल तिवारी मौके पर पहुंचे। मामले की फौरी तहकीकात कर और पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ निर्मल तिवारी का कहना है एक पुराने मामले की रंजिश की बात बताई जा रही है। जो लोग सहानुभूति में आए और मदद का प्रयास किया...