बांदा, मई 8 -- बांदा। संवाददाता बाजार से घर लौटते समय दबंग ने महिला का हाथ पकड़ लिया और उसे अपने घर के अंदर खींचकर ले जाने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग और पति दौड़ा। आरोपित पीड़िता के पति के सीने में पत्थर मारकर भाग निकला। पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज हुआ है। तिन्दवारी थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला के मुताबिक, शाम साढ़े सात बजे बाजार से घरेलू सामान लेकर अपने घर लौट रही थी। घर के बबलू गिरि मिला। उसने गलत नीयत से रास्ता रोका और अश्लील हरकतें करते हुए हाथ पकड़ लिया। हाथ पकड़कर अपने घर के अन्दर खींचने लगा। पीड़ित के विरोध करते हुए शोर मचाने पर मोहल्ले के तमाम लोग और पति दौड़ा। आरोपित ने पत्थर फेंककर पीड़िता के पति के सीने में मार दिया। इससे उसका पति बेहोश होकर गिर पड़ा। आरोपित जाति सूचक गालियां और घर में आग लगाने की धमकी देते हुए भाग गया। ...