महोबा, जनवरी 15 -- सरेशाम बाजार में अधेड़ के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। सुभाष चौकी क्षेत्र के इस वीडियो के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में दबंगों के द्वारा अधेड़ के साथ मारपीट की जा रही है। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो में अधेड़ का कोई परिजन बचाव करने का प्रयास कर रहा तो दबंगों के द्वारा उसके साथ भी मारपीट की गई। खास बात यह रही कि दबंग अधेड़ की पिटाई करते रहेऔर मौके पर लोग तमाशबीन बने रहे। किसी ने भी अधेड़ को बचाने का प्रयास नहीं किया। बाद में किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सुभाष चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी हुई है। वह किसी कार्य के लिए बाहर है। चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही...