सहारनपुर, नवम्बर 23 -- सहारनपुर। खानआलमपुरा यार्ड में ड्यूटी के दौरान रेलवे कर्मचारी से एक युवक ने मारपीट की। जिससे कर्मचारी की हालत बिगड़ गई। शिकायत किए जाने पर एसएसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ थाना जनकपुरी में रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाली मंडी के खजूर तला, हाशिम चौक निवासी अफजल के मुताबिक वह रेलवे विभाग में कार्यरत है और वर्तमान में खानआलमपुरा यार्ड में तैनात है। आरोप है कि खाताखेड़ी निवासी शमशाद ने 19 सितंबर 2025 को सरेआम लोगों के सामने खानआलमपुरा यार्ड में गाली गलौज करते हुए उससे मारपीट की और थप्पड़ बाजी में उसके मुंह पर सूजन आ गई और उसकी हालत खराब हो गई। तब से वह बीमार भी पड़ गया है और पहले से भी उसका उपचार चल रहा था। मारपीट से उसकी ज्यादा हालत खराब हो गई। पीड़ित ने घटना की शिकायत एसएसपी से की। कप्तान के आदेश पर थाना जनकपुरी में आर...