मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 28 -- भोकरहेड़ी-बसेड़ा मार्ग पर बाइक सवार युवक के साथ तीन युवकों ने मारपीट की। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला सुभाष चौक निवासी सन्दीप ने बताया की बीते 13 दिसम्बर को रात के समय कस्बे के ही सचिन कुमार के साथ वह हरिद्वार जनपद के लिब्बारहेडी से वापस आ रहा था। वापस आते समय जैसे ही वह भोकरहेड़ी -बसेड़ा मार्ग पर गांव रहमतपुर मे पैट्रोल पम्प के पास पहुंचे तो राजन व हनी उर्फ चिडिया निवासी भोकरहेडी व दिपांशु निवासी छपार ने उनके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी व लाठी डण्डे से वार कर घायल कर दिया। घायल संदीप का उपचार कराया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया की आरोपी राजन, हनी, दीपांशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हि...