कौशाम्बी, अगस्त 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल थाना क्षेत्र के जुगराजपुर गांव की धूरपति पत्नी सुखलाल का कहना है कि 12 जुलाई 2025 की दोपहर करीब दो बजे वह अपने बेटे के साथ समधी के यहां से घर लौट रही थी। आरोप है गौरए गांव के समीप बेरौंचा गांव के सोमनाथ मिश्रा पुत्र कृष्ण कुमार मिश्रा ने रोक लिया। पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मां-बेटे की पिटाई कर दी। इस संबंध में थाना प्रभारी आशुतोष सिंह का कहनाा है कि एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में बुधवार को केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...