सहारनपुर, नवम्बर 13 -- कोतवाली सदर बाजार के आईटीसी मार्ग पर शोहदे ने अपने साथी के साथ मिल पहले विवाहिता से छेड़छाड़ की और जब पीड़िता ने घर उसकी पत्नी से शिकायत करने पहुंची तो नशे में धुत आरोपी ने उसके और बेटे के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, सायरन लगी गाड़ी महिला के घर के सामने खड़ी का रोब गालिब किया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आईटीसी मार्ग स्थित गुरु नानक नगर की निवासी सुदेश देवी पत्नी प्रमोद कुमार ने आरोप लगाया कि सात नवंबर की देर शाम जब वह हसनपुर चुंगी से पैदल घर जा रही थी तो दो लोगों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। शोर मचाया तो दोनों हसनपुर की तरफ भाग निकले। महिला का कहना है कि उसने पंत विहार निवासी बिट्टू नामक आरोपी को पहचान लिया, जो पिछले काफी समय से उसे परेशान करत...