फिरोजाबाद, जनवरी 28 -- रविवार को गणतंत्र दिवस की रात किदवई पैलेस लकी होटल के सामने उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब कुछ दबंगों ने एक दुकानदार से मारपीट कर दी। थाना दक्षिण क्षेत्र निवासी जीशान पुत्र यासीन किदवई पैलेस लकी होटल के सामने दुकान लगाता है। 26 जनवरी को भी वह रोज की तरह यहां पर अपनी दुकान सजाए हुए थे। आरोप है कि रात दस बजे करीब लकी होटल के सामने दुकान पर चांद गली थाना दक्षिण निवासी शाहरूख उर्फ भैरो, सलमान, जमील आए तथा गाली देने लगे। गाली देने से मना करने पर मारपीट करने लगे। सरेराह मारपीट होते हुए देख कर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...