गाज़ियाबाद, अप्रैल 22 -- गाजियाबाद। एक शोहदे ने सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे कॉलेज से घर लौट रही छात्रा को रास्ते में रोककर छेड़छाड़ कर दी। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके गाल पर काट लिया और मोबाइल भी तोड़ दिया। शोर होने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गया। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती स्नातक की छात्रा है। उसका कहना है कि भीम नगर निवासी पूरन आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ करता है। रास्ते में आते-जाते समय वह उसका पीछा करता है। सोमवार को कॉलेज से घर लौटते वक्त पूरन ने उसे रोककर जबरन बात करने का दबाव बनाया। बात करने से मना करने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने पहले छात्रा के गाल पर दांतों से काटकर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी ने उसका मोबाइल छीन लिया और जमीन पर पटककर तोड़ दिया। शोर-शरा...