बगहा, मई 4 -- बैरिया, एक संवाददाता। बैरिया थाना क्षेत्र की सिसवा सरैया पंचायत के सरेया घाट पर रविवारकी सुबह करीब 10 बजे सरेया मन में डूबने से 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। वह पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज थाने क्षेत्र के कोहा माटी के बह्म गांव निवासी प्रताप शाह का पुत्र आकाश कुमार था। वह परिजनों के साथ बुआ के घर बैरिया थाना क्षेत्र के वार्ड-5 के भटवालिया गांव निवासी कृष्णा शाह के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। सरेया मन घाट पर पूजा के दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में जा गिरा। जब तक लोग निकालते उसकी मौत हो चुकी थी। बाद में स्थानीय गोताखोरों ने एक-डेढ़ घंटे मशक्कत कर शव को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया। थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर...