रायबरेली, अप्रैल 15 -- रायबरेली/लालगंज, संवाददाता। सरेनी के अतुल तिवारी हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में तीन आरोपी पकड़े जा चुके हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सरेनी के मोनी मोहल्ले में गत पांच अप्रैल को अतुल तिवारी की हत्या कर दी थी। परिजनों ने पड़ोस के रहने वाले पुनीत सिंह समेत चार के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने एक और आरोपी शैलेष को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर आरोपी शैलेष को पकड़ा गया है। जल्द ही चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, हत्याकांड के आरोपी पुनीत सिंह की मां रमा सिंह और बहन कल्पना सिंह ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। इसके अलावा सरेनी के पूर्व विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने म...