लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 9 -- शहर लखीमपुर में सरेआम दबंगई दिखाते हुए एक युवक को सड़क पर घसीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस का कहना है कि एक हफ्ता पहले शहर के इमली चौराहे के पास नशे में धुत एक युवक ने दूसरे युवक का कालर पकड़कर सड़क पर घसीटा और मारपीट की। घसीटने वाले युवक की पुलिस तलाश कर रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक युवक दूसरे का काॅलर पकड़कर खींचता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है। कोई मानवता को तार-तार कहने वाला वीडियो बता रहा है तो कोई शहर में खुलेआम दबंगई का नजारा बता रहा है। उधर पुलिस का दावा है कि वीडियो इमली चौराहे पर देशी शराब ठेके के पास की है। यहां शराब के नशे में दो युवकों में विवाद हुआ। इसके बाद एक युवक दूसरे को घसीट कर ले गया। स्थानीय लोगों ने ...