कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- मंझनपुर, संवाददाता कोखराज के कशिया पश्चिम गांव के सामने हाईवे पर दो दिन पहले सरेआम अधेड़ को दबंग ने बेरहमी से पीटा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। आरोपी को पकड़कर पुलिस ने चालान कर दिया है। कशिया पश्चिम निवासी अनुज कुमार कुशवाहा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके पिता शिवदास कुशवाहा रविवार को सैनी मंडी में सब्जी लेने गए थे। सब्जी लेकर वह अपनी बाइक से वापस आ रहे थे। जैसे ही वह कशिया पश्चिम के पास पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। उनको सामने से आता देख बाइक सवार विकास पांडेय निवासी बम्हरौली हड़बड़ा कर गिया गया था। इससे आक्रोशित विकास पांडेय ने उसके पिता शिवदास कुशवाहा को हाईवे पर जमकर पीटा। इससे उनको चोटें आई। राहगीरों ने पिटाई का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर उसको वायरल कर दिया। हालांकि हि...