कोटद्वार, जून 14 -- सरेआम मारपीट कर दबंगई दिखाना चार युवकों को भारी पड़ गया। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित युवक के परिजनों की शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले स्थानीय निवासी संगीता चौधरी द्वारा उनके पुत्र आयुष चौधरी के साथ घराट पुल पर चार युवकों द्वारा मारपीट कर घायल करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी लगातार वायरल हो रहा था। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तफ्तीश आरंभ कर दी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह व क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों आयुष बिष्ट उर्फ दर्शील, उम्र-25 वर्ष, पुत्र सुरेश सिंह बिष्ट...