हमीरपुर, जनवरी 2 -- बिवांर। सायर गांव के चार युवक भूरा पुत्र घसीटा, कालीचरन पुत्र काशीराम, राधेश्याम पुत्र छोटे लाल यादव, अनंत राम पुत्र दातादीन यादव, गांव के बरदानी के नलकूप में दोपहर करीब 3:00 बजे जुंआ खेल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर एसआई मोहम्मद सुल्तान, विकास यादव ने टीम के साथ जाकर चारों युवकों को दबोच लिया। पुलिस ने फड़ से 6200 युवकों की तलाशी पर 580 रुपये बरामद किए हैं। चारों युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मुचलके पर छोड़ दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...