मिर्जापुर, अगस्त 3 -- मिर्जापुर। नगर के लालडिग्गी स्थित एक होटल में रोटरी व रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल का अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें आगामी सत्र के लिए पदाधिकारियों ने दायित्व ग्रहण किया। मुख्यातिथि अगले सत्र की रोटरी मंडलाध्यक्ष पूनम गुलाटी ने अध्यक्ष सरीश सिंह को अध्यक्ष पद व एजी रवि कटारे ने विकास मिश्रा को सचिव पद की शपथ दिलाई। डीआरआरई डॉ. गरिमा सिंह ने सत्यम गुप्ता को रोट्रेक्ट अध्यक्ष एवं अभिनव गुप्ता को रोट्रेक्ट सचिव पद की शपथ दिलाई। समारोह में आए सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व गिफ्ट देकर स्वागत किया गया। संचालन संजय सिंह गहरवार ने किया। कार्यक्रम में मयंक गुप्ता, शुशील झुनझुनवाला, महावीर सेठिया, अमित केशरवानी, अमित सिंह, श्रीगोपाल सोनी, मनीष गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, रेणु गुप्ता, अजय जायसवाल, अर्चना सिंह, नीलू सिंह, भूपेंद्र डंग...